झारखंड हाईकोर्ट के ऑर्डर से जमीन खरीदारों को मिला 3.35 एकड़ का दखल

0
20
Jharkhand High court News:
Advertisement

Jharkhand News: सुंदरनगर के करीम तालाब के पास रविवार को हाईकोर्ट के आदेश पर 3.35 एकड़ जमीन खरीदारों को शांतिपूर्वक दखल दिलाया गया। दखल प्रक्रिया मौजा पुरीहासा, थाना नंबर 1163, खाता नंबर 6, 9, 10 और प्लॉट नंबर 792, 766, 790, 791, 793, 749, 775, 767, 788, 789, 794 पर पूरी हुई।

मौके पर मजिस्ट्रेट और सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार की अगुआई में भारी पुलिस फोर्स और महिला बल तैनात रहा। यह जमीन साकची निवासी सय्यद असफाक करीम की है, जो एसटी करीम के वंशज हैं। उन्होंने जमीन की पावर ऑफ एटर्नी बागबेड़ा निवासी मंटू कुमार सिंह को दी थी।

चहारदीवारी का काम शुरू

रविवार सुबह 11 बजे JCB मशीन से चहारदीवारी के लिए खुदाई शुरू हुई। सोमवार से कंस्ट्रक्शन वर्क आगे बढ़ेगा और सिक्योरिटी के लिए परमानेंट पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।

पहले इस जमीन पर विवाद हुआ था, लेकिन इस बार हाईकोर्ट के ऑर्डर की कॉपी दिखाने के बाद किसी ने ऑब्जेक्शन नहीं उठाया। थाना प्रभारी ने बताया कि वे कोर्ट और DCLR के डायरेक्शन पर एक्शन ले रहे हैं।