Jharkhan News: नगड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को 34 वर्षीय विवाहिता के साथ 54 वर्षीय शिवशंकर कच्छप ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
पीड़िता के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। नगड़ी थाना में पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
घर में घुसकर की वारदात
जानकारी के अनुसार, पीड़िता सुबह साढ़े 10 बजे खेत से बकरी चराकर घर लौट रही थी। आरोपी शिवशंकर कच्छप, जो गांव का ही निवासी है, उसका पीछा करते हुए पीड़िता के घर तक पहुंच गया और वहां जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
महिला के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।