Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 11 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला-2025 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को रांची के श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान में बाबा बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई-लेवल समीक्षा बैठक की।
CM ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला तैयारियां समय पर पूरी हों ताकि देश-विदेश से आने वाले करीब 50 लाख श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिले। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला झारखंड की वैश्विक पहचान है और इसे और भव्य बनाने के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सुरक्षा और सुविधाओं पर जोर
मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, बिजली, शौचालय, स्नानागार, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं को पुख्ता करने पर बल दिया। उन्होंने मेला रूट पर खाली जमीन पर रैयतों से बात कर विश्राम गृह, शौचालय और स्नानागार बनाने का सुझाव दिया, साथ ही मेला समापन के बाद जमीन की साफ-सफाई कर रैयत को लौटाने का निर्देश दिया।
महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से रहने-खाने की व्यवस्था का भी आदेश दिया।
भीड़ और ट्रैफिक मैनेजमेंट
CM ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ धाम में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसलिए भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम मजबूत हो। पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने, वाहनों की स्पीड लिमिट का सख्ती से पालन कराने और हाई-डेफिन नंबर प्लेट रीडिंग कैमरे लगाने का निर्देश दिया।
QR बेस्ड शिकायत सिस्टम
मुख्यमंत्री ने QR कोड बेस्ड कंप्लेन सिस्टम शुरू करने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालु तुरंत शिकायत दर्ज करा सकें और उनका त्वरित समाधान हो। मुख्य सचिव को सभी विभागों की तैयारियों की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया।
बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक सुरेश पासवान, देवेंद्र कुंवर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव मस्त राम मीणा, वंदना दादेल, DGP अनुराग गुप्ता, सचिव मनोज कुमार सहित बाबा बैद्यनाथ-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के सदस्य मौजूद थे।