Jharkhand Rape Case: गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के हरख्खा रेलवे ओवरब्रिज के पास शनिवार दोपहर एक 30 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
पीड़िता अपने मित्र जीतन हेंब्रम के साथ जा रही थी, तभी ललमटिया के नजीर अंसारी (22) और सादिक अंसारी (20) ने चाकू की नोंक पर जीतन को भगाकर युवती को जबरन पास के एक सुनसान स्थान पर ले गए और दुष्कर्म किया।
सादिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
घटना के तुरंत बाद जीतन हेंब्रम ने हरख्खा गांव के ग्रामीणों को सूचित किया, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी, नजीर अंसारी, को पकड़कर ललमटिया पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने POCSO एक्ट और BNSS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
नजीर को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी सादिक अंसारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ललमटिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
आदिवासी समुदाय का प्रदर्शन
रविवार को आदिवासी समुदाय और स्थानीय संगठनों ने ललमटिया थाना परिसर में प्रदर्शन कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद हेम्ब्रम, सोनालाल टुडू, दीवान किस्कू, रमेश, वीरेंद्र, संतोष किस्कू, अजय किस्कू और लीलातरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया।
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष और त्वरित जांच नहीं हुई, तो आदिवासी संगठन राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।
क्षेत्र में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद हरख्खा और आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त है। स्थानीय लोग और आदिवासी समुदाय घटना से आहत हैं और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। गोड्डा के पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है।