Jharkhand News: पलामू जिले की पांडू पुलिस ने महुगवां निवासी श्यामकांत सिंह के पुत्र अर्पित राज को रांची से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। अर्पित पिछले चार दिनों से अपहरण का नाटक रचकर गायब था।
अपहरण की झूठी कहानी
2 जून को अर्पित ने अपने परिजनों को फोन कर बताया था कि मेदिनीनगर से गांव लौटते समय उसका अपहरण हो गया है। इसके बाद परिजनों ने पांडू थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने गहन छानबीन के बाद अर्पित को रांची से बरामद किया।
परीक्षा में फेल होने के डर से नाटक
पुलिस पूछताछ में अर्पित ने खुलासा किया कि वह इंटर की परीक्षा में फेल हो गया था। परिवार के गुस्से और डांट-फटकार से बचने के लिए उसने अपहरण की झूठी कहानी रची थी ताकि ध्यान भटकाया जा सके।
पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने शुक्रवार को बताया कि अर्पित राज को सकुशल बरामद कर लिया गया है और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर छात्र को सुरक्षित घर पहुंचाया।




