Homeभारतराहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब, डिजिटल...

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब, डिजिटल मतदाता सूची और CCTV फुटेज की मांग

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Election Commission’s response: चुनाव आयोग (EC) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में धांधली के उनके आरोपों पर औपचारिक पत्र लिखा है। EC ने साफ किया कि सभी इलेक्शंस संसद के कानूनों और नियमों के तहत सख्ती से कंडक्ट किए जाते हैं। आयोग ने कहा कि इलेक्शन प्रोसेस में हजारों लोग इन्वॉल्व होते हैं, जिसमें पॉलिटिकल पार्टियों के बूथ-लेवल एजेंट्स भी शामिल हैं।

12 जून को राहुल गांधी को ईमेल किए गए लेटर में EC ने बताया कि इलेक्शन प्रोसेस डिसेंट्रलाइज्ड तरीके से असेंबली कॉन्स्टिटुएंसी लेवल पर होता है। इसमें 1,00,186 बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs), 288 इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (EROs), 139 जनरल ऑब्जर्वर्स, 41 पुलिस ऑब्जर्वर्स, 71 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर्स और 288 रिटर्निंग ऑफिसर्स (ROs) शामिल थे। इसके अलावा, महाराष्ट्र में 1,08,026 बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) थे, जिनमें कांग्रेस के 28,421 एजेंट्स शामिल थे।

EC ने लोकसभा में अपोजिशन लीडर राहुल गांधी से कहा, “हम मानते हैं कि इलेक्शन से जुड़ा कोई भी इश्यू INC कैंडिडेट्स ने हाई कोर्ट में इलेक्शन पिटिशन के जरिए उठाया होगा।” आयोग ने आगे कहा, “अगर आपके पास अभी भी कोई प्रॉब्लम है, तो आप हमें राइट कर सकते हैं। हम म्यूचुअली कन्वीनिएंट डेट और टाइम पर पर्सनली मीट करने को भी रेडी हैं।”

राहुल गांधी ने फिर उठाया इलेक्शन फ्रॉड का मुद्दा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र इलेक्शंस में इर्रेगुलैरिटीज का क्लेम करते हुए कहा कि ये “छोटी-मोटी गड़बड़ियां” नहीं, बल्कि “वोट चोरी” थी। उन्होंने डिमांड की कि EC तुरंत मशीन-रीडेबल डिजिटल वोटर लिस्ट और CCTV फुटेज रिलीज करे। राहुल ने X पर एक मीडिया रिपोर्ट शेयर की, जिसमें दावा था कि 2024 लोकसभा और महाराष्ट्र असेंबली इलेक्शंस के बीच सिर्फ छह महीनों में नागपुर साउथ वेस्ट (BJP लीडर देवेंद्र फडणवीस की सीट) में 29,219 न्यू वोटर्स जुड़े।

राहुल ने लिखा, “महाराष्ट्र CM की अपनी सीट पर पांच महीनों में वोटर लिस्ट में 8% का जंप हुआ। कुछ बूथ्स पर 20-50% की बढ़ोतरी देखी गई। BLOs ने अननोन पर्सन्स की वोटिंग की रिपोर्ट दी। मीडिया ने बिना वेरिफाइड एड्रेस वाले हजारों वोटर्स का खुलासा किया। EC? साइलेंट या इन्वॉल्व्ड। ये इक्का-दुक्का मिस्टेक्स नहीं, वोट की चोरी है। कवर-अप ही कन्फेशन है।” उन्होंने कहा, “इसलिए हम डिजिटल वोटर लिस्ट और CCTV फुटेज की इमीडिएट रिलीज की डिमांड करते हैं।”

EC का पहले का रिस्पॉन्स
EC ने पहले भी राहुल के “मैच-फिक्सिंग” और “इंडस्ट्रियल-स्केल रिगिंग” के इल्जाम्स को “अनसब्सटैंशिएटेड” बताकर खारिज किया था। 24 दिसंबर 2024 को EC ने INC को डिटेल्ड रिप्लाई दिया था, जो उनकी वेबसाइट पर अवेलेबल है। EC ने कहा कि कांग्रेस के 27,099 पोलिंग एजेंट्स महाराष्ट्र में मौजूद थे, और कोई “अब्नॉर्मल वोटिंग” की कंप्लेंट रिटर्निंग ऑफिसर्स या ऑब्जर्वर्स को नहीं मिली।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...