Jharkhand News: झारखंड के चाईबासा जिला मुख्यालय में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। कुम्हारटोली निवासी राजू नायक ने शराब के नशे में फ्लावर मिल मोहल्ले में पिस्तौल लहराते हुए हवाई फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया।
क्या हुआ था?
पुलिस के मुताबिक, घटना फ्लावर मिल मोहल्ले में रात के समय हुई। राजू नायक शराब के नशे में बच्चों को पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश कर रहा था और बीच-बीच में हवाई फायरिंग भी कर रहा था। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और राजू को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के समय वह नशे की हालत में बेहोश पाया गया।
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि राजू नायक से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि पिस्तौल उसके पास कहां से आई और क्या उसका कोई आपराधिक इतिहास है। प्रारंभिक जांच में पिस्तौल के अवैध होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पिस्तौल को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है।