जमशेदपुर में ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, दो साथी फरार

0
19
arrest
Advertisement

Jharkhand News: जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित जेपी स्कूल के पास पुलिस ने नशा कारोबारियों (Drug Peddlers) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

शनिवार देर रात गुप्त सूचना (Secret Tip-Off) के आधार पर पुलिस ने छापेमारी (Raid) कर कालिकानगर शिव मंदिर के पास रहने वाले नवीन ठाकुर को 8 पुड़िया ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ गिरफ्तार किया। उसके दो साथी, कुंदन पोलिया और बाला, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस की सख्त कार्रवाई, फरार आरोपियों की तलाश जारी

उलीडीह थाना के सब-इंस्पेक्टर विवेक पाल के बयान पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि शंकोसाई क्षेत्र में कुछ युवक मादक पदार्थों (Narcotics) की अवैध खरीद-बिक्री में शामिल हैं।

इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। नवीन ठाकुर के पास से बिक्री के उद्देश्य से रखी गई ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस ने फरार आरोपियों की पहचान कर ली है और उनके संभावित ठिकानों पर दबिश (Search Operations) जारी है।

नशा कारोबार पर नकेल कसने का संकल्प

उलीडीह थाना प्रभारी ने कहा कि नशा कारोबार के खिलाफ अभियान (Campaign Against Drug Trafficking) को और तेज किया जाएगा ताकि क्षेत्र को मादक पदार्थों से मुक्त किया जा सके।

यह कार्रवाई जमशेदपुर में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, जहां हाल के महीनों में साकची, आदित्यपुर, और अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की छापेमारी में कई गिरफ्तारियां हुई हैं।