सिदगोड़ा में अर्धनग्न हालत में मिली युवती, दुष्कर्म की आशंका

0
838
Female Dead Body
Advertisement

Jharkhand News: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह चौक के पास पुराना होम्योपैथी सेंटर के समीप सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवती को अर्धनग्न और बदहवास हालत में सड़क पर पाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कुछ युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट से दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकती है और वह आसपास के इलाके में अक्सर घूमती रहती थी। हालांकि, वह अपना नाम और पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रही है, जिससे उसकी पहचान और घटना की परिस्थितियों को समझने में पुलिस को कठिनाई हो रही है।

CCTV फुटेज की जांच

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि घटना की सटीक जानकारी मिल सके। सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक संवेदनशील मामला है, और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”