Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में जून 2025 में हुए 25 सड़क हादसों में 19 लोगों की मौत और 21 लोग घायल हुए। यह जानकारी बुधवार, 9 जुलाई 2025 को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सामने आई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त समीरा एस ने की।
उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव से जून महीने की सड़क दुर्घटनाओं का ब्योरा मांगा। बैठक में ब्लैक स्पॉट, सड़क अतिक्रमण, और जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
वाहन जांच और जुर्माना
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जून में 770 दोपहिया वाहनों की जांच की गई, जिनसे 11 लाख 61 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। उपायुक्त ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों (एसडीओ) को अपने क्षेत्रों में उन स्थानों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां बार-बार हादसे हो रहे हैं और जहां CCTV कैमरे लगाने की जरूरत है।
गुड सेमेरिटन योजना पर जोर
उपायुक्त ने पाया कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए गुड सेमेरिटन योजना का लाभ उठाने वालों की संख्या बहुत कम है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल लाने वाले व्यक्तियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज कर उनकी जानकारी जिला परिवहन कार्यालय को भेजें, ताकि उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा सके।