Jharkhand News: रांची के हिंदपीढ़ी में साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या के आरोपी अमन राजा ने सोमवार को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोतवाली DSP प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार अमन की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।
इस दबाव से परेशान होकर अमन ने आखिरकार आत्मसमर्पण कर दिया।पूर्व पार्षद असलम की भी गिरफ्तारीइस मामले में रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व पार्षद असलम को जेल से रिहा होते ही गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें दोबारा जेल भेज दिया गया। मृतक साहिल के परिजनों ने असलम के भाई पर भी हत्या में शामिल होने का शक जताया है।
10 अगस्त को हिंदपीढ़ी के भट्टी चौक में साहिल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। ग्वाला टोली में उपद्रव की स्थिति बन गई, जहां कुछ उपद्रवियों ने अमन के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और आगजनी की। अमन सोसाइटी के सामुदायिक हॉल में भी तोड़फोड़ हुई, एक कार और बुलेट मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर आग लगा दी गई। सैकड़ों कुर्सियों और शीशों को भी तोड़ा गया।


