Jharkhand News: राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर बुधवार को छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय अधिनियम संशोधन बिल का जोरदार विरोध किया। इस बिल के तहत पारंपरिक छात्र संघ चुनाव को समाप्त कर छात्र परिषद लागू करने का प्रस्ताव है।
आदिवासी छात्र संघ और आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
छात्र संघ चुनाव को बताया लोकतंत्र का प्रतीक
प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र संघ चुनाव विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लोकतांत्रिक परंपरा का प्रतीक है। यह परंपरा समाज और राजनीति को नई दिशा देने वाले नेताओं को तैयार करती है।
आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने आरोप लगाया कि सरकार इस संशोधन के जरिए लोकतांत्रिक परंपरा को खत्म कर छात्रों की आवाज को दबाना चाहती है।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस संशोधन बिल को वापस नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यभर के छात्र सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे।


