Jharkhand Giridih News: झारखंड के दो मंत्रियों, सुदिव्य कुमार सोनू और इरफान अंसारी, को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक अंकित कुमार मिश्रा (21) को गिरिडीह पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है। गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को पुलिस ने उसे मीडिया के सामने पेश किया।
गिरिडीह SP डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर विशेष जांच दल (SIT) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिहार की राजधानी से पकड़ा।
वायरल वीडियो और धमकी
27 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अंकित कुमार मिश्रा, निवासी राजेंद्र नगर, गिरिडीह, ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए नगर विकास और उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को 24 घंटे के भीतर “उड़ा देने” की धमकी दी।
उसने कहा कि वह कसम खाकर घर से निकला है और मंत्रियों को मारने तक वापस नहीं लौटेगा। इस वीडियो के आधार पर बरमसिया निवासी अजीत कुमार के आवेदन पर मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 248/25 दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए, SP डॉ. बिमल कुमार ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितवाहन उरांव के नेतृत्व में एक SIT गठित की। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और सूचना के आधार पर अंकित को पटना से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने धमकी भरा वीडियो बनाने और वायरल करने की बात स्वीकार की। पुलिस को अभी तक उसके किसी आपराधिक गिरोह से जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि अंकित पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वीडियो में उसने मंत्रियों के साथ “निजी विवाद” का जिक्र किया था, लेकिन यदि वे माफी मांग लें तो वह कार्रवाई नहीं करेगा, ऐसा भी कहा।


