Ranchi News: पर्व-त्योहारों के बीच रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने रांची और झारखंड के विभिन्न शहरों से होकर गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (Gorakhpur-Sambalpur Maurya Express) को 22 सितंबर से 29 सितंबर तक रद्द करने का ऐलान किया है।
यह ट्रेन 22 से 25 सितंबर तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी, जबकि 26 से 29 सितंबर तक पूरी तरह कैंसल रहेगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non-Interlocking Work) के कारण यह फैसला लिया गया है, जिससे झारखंड से बिहार जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो सकती है।
क्यों रद्द हो रही ट्रेन?
उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल में विकास कार्य के चलते रांची रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। नवरात्रि जैसे पर्व के दौरान यह ट्रेन हमेशा भीड़भाड़ वाली रहती है, लेकिन इसके न चलने से सैकड़ों यात्री अपने शहरों या गांवों तक नहीं पहुंच पाएंगे। ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर तक रद्द रहेगी।
इसी तरह, ट्रेन नंबर 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 से 29 सितंबर तक कैंसल होगी। इसके अलावा, ट्रेन नंबर 18629 रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 सितंबर को और ट्रेन नंबर 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 सितंबर को रद्द रहेगी।
श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ेगी
यह ट्रेन झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो जैसे शहरों से होकर गुजरती है और बिहार-यूपी के गोरखपुर तक जाती है। त्योहारों के समय इसमें यात्रा करने वाले प्रवासी मजदूर और परिवारों को वैकल्पिक ट्रेनें ढूंढनी पड़ेंगी, जिससे टिकटों की किल्लत हो सकती है। रेलवे ने यात्रियों से सलाह दी है कि अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति चेक करें।
दिवाली-छठ के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
हालांकि, दिवाली और छठ महापर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने राहत की सांस दी है। रांची से गोरखपुर के बीच 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
यह ट्रेन रांची से हर शनिवार को शाम 4:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन गोरखपुर दोपहर 11:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में गोरखपुर से हर रविवार को दोपहर 3:30 बजे चलकर अगले दिन रांची सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी। इससे प्रवासियों को घर लौटने में आसानी होगी।