Latehar News: झारखंड के लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र में KEC इंटरनेशनल कंपनी के मजदूरों पर मारपीट और फायरिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 2 अगस्त को भाटचतरा बाजारटांड़ में हाई टेंशन तार (High Tension Wire) खींचने के काम के दौरान हुई थी। बदमाशों ने लेवी (Levy) वसूली के लिए हमला किया और साइट पर पर्चा (Pamphlet) भी फेंका था। बालूमाथ SDPO विनोद रवानी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।
क्या है मामला?
KEC इंटरनेशनल कंपनी के मजदूर भाटचतरा बाजारटांड़ में हाई टेंशन लाइन का काम कर रहे थे। तभी कुछ बदमाशों ने लेवी मांगने के बहाने मारपीट शुरू कर दी और फायरिंग भी की। इस हमले से मजदूरों में दहशत फैल गई। घटना के बाद कंपनी के ठेकेदारों को धमकी भरा पर्चा भी मिला।
SP कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोलीटांड़ अमरवाडीह में कैंप किए KEC के ठेकेदारों को डराने की योजना बना रहे हैं। इसी पर छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बालूमाथ के बरवाटोला भगिया निवासी गणेश गंझू को गिरफ्तार कर लिया। SDPO विनोद रवानी ने बताया कि गणेश गंझू पूर्व में माओवादी (Maoist), TPC (Trinidad People’s Congress) और JJMP (Jharkhand Janmukti Morcha People’s) का सक्रिय सदस्य रह चुका है। उसके खिलाफ खलारी थाने में 5, पिपरवार व मक्स लुस्कीगंज में 1-1 और बारियातू थाने में 2 मामले दर्ज हैं। कुल 8 पुराने केसों में वह वांछित था।

                                    
