Jharkhand News: झारखंड में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय से गुरुवार को SP राकेश रंजन ने बीट पुलिसिंग और पैंथर मोबाइल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस व्यवस्था होगी दुरुस्त, लूट-चोरी पर लगेगा अंकुश: SP
मौके पर SP राकेश रंजन ने बताया कि ‘पुलिस बीट प्रणाली’ के तहत सदर थाना और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुल 21 वार्डों को नौ बीट में विभाजित किया गया है। प्रत्येक बीट में दो से तीन पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं, जो अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे।
इन पदाधिकारियों के पास अपने क्षेत्र के हर घर और निवासियों की पूरी जानकारी होगी, जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इस पहल से पुलिस व्यवस्था दुरुस्त और सशक्त होगी। इसके अलावा, लूट, चोरी और डकैती जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
ASP पारस राणा, DSP बहामन टूटी समेत कई अधिकारी मौजूद
इस अवसर पर ASP पारस राणा, DSP बहामन टूटी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।


