Jharkhand News: जिले के तांतनगर ओपी क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, रविवार शाम को जेंजड़े बाजार से दो आरोपित, 20 वर्षीय मंगल सिंह सिरका और 29 वर्षीय चंद्रमोहन सिरका, दोनों चिमीसाई तांतनगर के निवासी, नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर बाइक पर चिसीसाई ले गए। वहां उन्होंने पीड़िताओं को दो दिनों तक बंधक बनाकर उनके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़ित किशोरियों ने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उनके पिता ने तांतनagar ओपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दिखाई तत्परता
शिकायत मिलते ही तांतनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को धर दबोचा।
तांतनगर ओपी प्रभारी पीयूष नाग ने बताया कि पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की गहन जांच जारी है। उन्होंने कहा, “आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”




