Jharkhand News: झारखंड के तोरपा थाना क्षेत्र के हरिजन टोली निवासी जवाहर नायक ने सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर वसिल सिलवेस्टर डाहंगा के खिलाफ मारपीट और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में जवाहर नायक ने तोरपा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
जवाहर नायक ने शुक्रवार को तोरपा थाना प्रभारी को दिए गए अपने आवेदन में बताया कि वह अपने घर के पास बैठा था, तभी रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर वसिल सिलवेस्टर डाहंगा वहां पहुंचे।
नायक के अनुसार, डाहंगा ने बिना किसी कारण के गाली-गलौज शुरू कर दी और जातिगत टिप्पणी करते हुए उन पर लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में जवाहर नायक के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें आठ टांके लगाए गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
तोरपा थाना प्रभारी ने जवाहर नायक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, और कई लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ इस तरह के आरोप ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


