Jharkhand News: राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस का सघन चेकिंग अभियान शहर की सड़कों का नजारा बदल रहा है। कुछ ही दिनों में काले शीशे वाली गाड़ियां, खासकर महिंद्रा थार, जो पहले हर चौराहे पर नजर आती थीं, अब मानो सड़कों से गायब हो गई हैं।
बिना नंबर प्लेट वाली बाइकें भी अब दिखना बंद हो गई हैं। ट्रैफिक पुलिस की टीमें जगह-जगह वाहनों की जांच में जुटी हैं, और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है।
चालान और जुर्माने का सिलसिला
सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ दिनों में 700 से 800 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं। काले शीशे वाले वाहनों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस ने प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर भी नकेल कसी है। DSP (ट्रैफिक) प्रमोद केशरी ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
सेकंड हैंड शोरूम पर भी शिकंजा
शहर के सभी सेकंड हैंड कार शोरूम को नोटिस जारी कर सख्त निर्देश दिए गए हैं कि काले शीशे, मॉडिफाइड गाड़ियां या प्रेशर हॉर्न वाली गाड़ियों की बिक्री नहीं होनी चाहिए। DTO रांची के आदेश के बाद ट्रैफिक विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में है। कई शोरूम संचालकों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई है।


