Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी अंजन के निर्देश पर बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने भगहर, भंडार और परसातरी गांव के जंगली क्षेत्रों में अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया। इस अभियान में भारी मात्रा में जावा महुआ और महुआ शराब नष्ट की गई।
छापेमारी में क्या हुआ?
पुलिस ने दो JCB मशीनों की मदद से भगहर, भंडार और परसातरी के जंगली इलाकों में 12 अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया। इस दौरान 60,000 किलोग्राम जावा महुआ और 5,000 लीटर महुआ शराब नष्ट की गई। साथ ही, 500 ड्रम, 50 एल्यूमिनियम डेगचा और शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए। हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
SP अंजनी अंजन ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया गया। इस मामले में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ चौपारण थाने में मामला दर्ज किया गया है, और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने बरही और चौपारण थाना क्षेत्रों में तस्करों की पहचान शुरू कर दी है।


