Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को रविवार देर रात एक अज्ञात युवक ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। मंत्री ने बताया कि धमकी देने वाले ने कड़े लहजे में कहा, “बस इंतजार करो, तुम्हें जल्द उड़ा देंगे।” उस वक्त मंत्री बोकारो में थे।
पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा बढ़ाई गई
धमकी की खबर मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। पुलिस उस मोबाइल नंबर (7005758247) की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है, जिससे धमकी दी गई। मंत्री की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वे सोमवार सुबह इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। साथ ही, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, “BJP ने मेरा जीना मुश्किल कर रखा है। मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं।”


