Jharkhand Academic Council: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तारीखें जारी कर दी हैं। छात्र 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां एक नजर में
- आवेदन शुरू: 18 नवंबर 2025
- बिना लेट फीस अंतिम तिथि: 5 दिसंबर 2025
- लेट फीस के साथ आवेदन: 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025
- बिना लेट फीस शुल्क जमा: 8 दिसंबर 2025 तक
- लेट फीस के साथ शुल्क जमा: 15 दिसंबर 2025 तक
JAC ने इस बार छात्रों के हित में बड़ी राहत देते हुए आवेदन प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव किया है। अब परीक्षा पोर्टल खुलने के साथ ही सबसे पहले ब्लैंक आवेदन फॉर्म JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
नया सिस्टम कैसे करेगा काम?
1.स्कूल/कॉलेज पहले ब्लैंक फॉर्म डाउनलोड करेंगे
2.छात्रों से सही-सही भरा हुआ फॉर्म समय पर लिया जाएगा
3.संस्थान अपने डेटाबेस से मिलान कर त्रुटियां सुधारेंगे
4.इसके बाद ही फाइनल डेटा पोर्टल पर अपलोड होगा
JAC के अध्यक्ष ने बताया, “पहले हड़बड़ी में फॉर्म भरने से नाम, जन्मतिथि, विषय आदि में गलतियां हो जाती थीं। इस बार नया सिस्टम लागू कर हम 100% त्रुटिरहित आवेदन सुनिश्चित कर रहे हैं।”छात्रों और अभिभावकों से अपील है कि वे समय रहते फॉर्म भरवाएं और स्कूल से लगातार संपर्क बनाए रखें। आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर सभी अपडेट उपलब्ध रहेंगे।


