Strict campaign against power theft: बिजली चोरी के खिलाफ सख्त अभियान में जूनियर विद्युत अभियंता रोहित तिवारी ने सदर थाना में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
गुरुवार को गठित छापेमारी दल ने विभिन्न इलाकों में धावा बोलकर चोरों को दबोचा और कुल 46 हजार रुपये का जुर्माना ठोका।
बिजली चोरी रोकथाम के लिए विशेष दल का गठन किया गया, जिसमें सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार सिंह, सारणी मो सलीम, प्रधान सारणी राजनाथ महतो, मनोज बेदिया और लालू कुमार शामिल थे। टीम ने विभिन्न गांवों में छापेमारी कर बिजली चोरी के मामलों को उजागर किया।
इन पर लगा जुर्माना, देखें पूरी लिस्ट
पथारगढ़ा नावाडीह कुंदरुकला निवासी बंटी बेदिया: 5,500 रुपये
सरैया निवासी उमेश महतो: 5,500 रुपये
सोनार टोला छत्तरमांडू निवासी आनंद स्वर्णकार: 10,500 रुपये
टेकलाल साव: 5,500 रुपये
खीरू प्रजापति: 8,500 रुपये
असना टोला छत्तरमांडू निवासी गली मुंडा: 5,500 रुपये
सोनू मुंडा: 5,500 रुपये


