पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर नवले ब्रिज एक बार फिर ‘हादसों का हॉटस्पॉट’ साबित हुआ।
गुरुवार शाम को दो कंटेनर ट्रकों की जोरदार टक्कर से एक ट्रक में भीषण आग लग गई, और बीच में फंसी एक कार चकनाचूर होकर जल उठी।
अग्निशमन विभाग ने अब तक 8 शव बरामद किए हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जलते मलबे में और लोग फंसे हो सकते हैं, इसलिए मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
ट्रक ड्राइवर हिरासत में
दुर्घटना शाम करीब 5 बजे नारहे इलाके के नवले ब्रिज पर हुई, जहां तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक में आग भड़क उठी और पास खड़ी कार दोनों के बीच कुचल गई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आग के लपेटे में पूरा सीन ‘नर्क’ जैसा हो गया- धुंआ, चीखें और मलबे का ढेर। एक ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
ट्रैफिक जाम ने बढ़ाई मुश्किलें
पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच में ट्रकों की ज्यादा स्पीड और लापरवाही नजर आ रही है। हम पूरी घटना की गहन पड़ताल कर रहे हैं।” घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दमकल विभाग ने कई टैंकर तैनात कर आग पर काबू पा लिया, लेकिन बचाव कार्य अभी भी जोरों पर है। हादसे के बाद व्यस्त हाईवे पर मीलों लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हुई। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है।
दो हफ्ते पहले भी ट्रक अनियंत्रित
खास बात ये कि महज दो हफ्ते पहले इसी ब्रिज पर एक टाइल लादा ट्रक अनियंत्रित होकर तीन वाहनों से टकराया था, जिसमें कई घायल हुए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रिज की संकरी संरचना, ज्यादा ट्रैफिक और मेंटेनेंस की कमी हादसों को न्योता दे रही है।


