Traffic changes in Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) नियुक्ति पत्र बांटेंगे।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, इसलिए ट्रैफिक में बड़े बदलाव किए गए हैं।
रिंग रोड से ही होगा भारी वाहनों का परिचालन
ट्रैफिक SP राकेश सिंह ने बताया कि 28 नवंबर को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
ऐसे वाहन केवल रिंग रोड होकर ही अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। नो-एंट्री नियम पहले की तरह लागू रहेगा।
सामान्य वाहनों पर भी कई रूटों में रोक
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एसएसपी आवास, दिवंगत दिशोम गुरु आवास, अतिथि शाला, मोरहाबादी TOP और रेडक्रॉस रोड पर सामान्य वाहनों का परिचालन भी वर्जित रहेगा।
लोगों से अपील की गई है कि कार्यक्रम वाले मार्ग में चारपहिया वाहन कम से कम इस्तेमाल करें।
पार्किंग की हुई विशेष व्यवस्था
फुटबॉल मैदान, रांची कॉलेज मोरहाबादी
आर्मी मैदान मोरहाबादी
TRI मैदान
DIG ग्राउंड
कांके रिंग रोड, चांदनी चौक और राम मंदिर की ओर से आने वाले वाहन इन्हीं पार्किंग स्थलों में पार्क किए जाएंगे।
वहीं बूटी मोड़, RIMS और करमटोली चौक की दिशा से आने वाले वाहनों की पार्किंग आर्मी मैदान में होगी। ट्रैफिक पुलिस ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर कुछ मार्गों में समय-समय पर बदलाव किया जा सकता है।




