Hazaribagh Forest Land Scam: हजारीबाग वन भूमि घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामले में फरार चल रहे तथा इस समय जेल में बंद ऑटोमोबाइल व्यवसायी विनय सिंह की पत्नी को अभी रांची ACB कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है।
बुधवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail Petition) पर कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं जा सका।
सुनवाई के दौरान ACB की ओर से केस डायरी कोर्ट में पेश नहीं की गई, जिसके बाद अदालत ने फिलहाल किसी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की नई तारीख तय कर दी है।
कोर्ट में केस डायरी पेश न होने से बढ़ी मुश्किलें
जिस FIR में विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है, उसका नंबर 20/2025 है। इस मामले में सिर्फ वह ही नहीं, बल्कि कई बड़े नाम आरोपी बनाए गए हैं।
इस FIR में जेल में बंद IAS अधिकारी विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्न संचिता, नेक्सजेन कंपनी के मालिक विनय सिंह, विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी, और विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी भी शामिल हैं।
ACB की जांच में क्या सामने आया?
ACB की शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि सभी आरोपी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और ऐसी अवैध संपत्ति को निवेश में बदलने में एक-दूसरे की मदद करने के आरोपों में शामिल हैं।
इन गंभीर आरोपों के चलते कोर्ट ने तुरंत राहत देने से मना कर दिया और अगली सुनवाई तक मामला स्थगित रखा है।




