Agriculture Minister Meets Australian High Commissioner: ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओ ए एम इन दिनों अपनी टीम के साथ झारखंड के दौरे पर हैं. इसी क्रम में रांची में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) से उनकी मुलाकात हुई.
इस बैठक में झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भविष्य में सहयोग की संभावनाओं पर सकारात्मक बातचीत हुई. मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कृषि और पशुपालन से जुड़ी दीर्घकालिक योजनाओं पर चर्चा की.
झारखंड को नई तकनीक से जोड़ने पर जोर
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड को आधुनिक तकनीक का लाभ कैसे मिल सकता है, इस पर राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य के पशुपालक भी नई और उन्नत तकनीकों का उपयोग कर सकें, इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के अनुभव से सीखने की जरूरत है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) ने झारखंड के आदिवासी बहुल क्षेत्रों का भी दौरा किया और वहां की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को समझा.
ऑस्ट्रेलिया हाई कमिश्नर ने जताई उत्सुकता
हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओ ए एम ने झारखंड यात्रा को लेकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान उन्होंने कोयला खनन, आदिवासी समाज, कृषि और पशुपालन से जुड़ी अहम जानकारियां हासिल की हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इन क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को और आगे बढ़ाया जाएगा.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में ऑस्ट्रेलियाई टीम से फर्स्ट सेक्रेटरी टॉम सैंडरफोर्ड और सीनियर इकोनॉमी रिसर्च अफसर अनाघा शामिल थीं.
वहीं झारखंड सरकार की ओर से कृषि विभाग के सचिव अबू बक्कर सिद्धकी, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, कृषि निदेशक भोर सिंह यादव और समेति निदेशक विकास कुमार भी मौजूद रहे.


