Murder and Suicide News : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेम संबंध से जुड़े विवाद में दो लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार, पोटका थाना में तैनात नवनियुक्त महिला चौकीदार ज्योतिका हेम्ब्रम की उसके प्रेमी गणेश मांझी ने दिनदहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने भी उठा लिया खौफनाक कदम
यह घटना बड़ा सिदगी मुख्य सड़क पर उस वक्त हुई, जब ज्योतिका ड्यूटी खत्म कर पोटका थाना से अपने घर लौट रही थी। रास्ते में गणेश मांझी ने उसे रोका और अचानक हमला कर दिया। गले पर गंभीर वार होने से ज्योतिका की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी गणेश मांझी ने भी आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन
घटना की जानकारी मिलते ही पोटका थाना पुलिस के साथ DSP, BDO और CO मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर स्थिति को संभाला और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से जरूरी सबूत भी जुटाए गए हैं।
नौ साल से था प्रेम संबंध, नौकरी को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ज्योतिका हेम्ब्रम कालिकापुर पंचायत के केंदमुड़ी गांव की रहने वाली थी, जबकि गणेश मांझी हेंसलबिल पंचायत के जाहातू गांव का निवासी था। दोनों के बीच करीब नौ साल से प्रेम संबंध था।
बताया जा रहा है कि गणेश मांझी ज्योतिका पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था, जबकि ज्योतिका अपनी नौकरी जारी रखना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो आखिरकार इस दर्दनाक घटना में बदल गया।
परिजनों ने मांगी सख्त कार्रवाई, जांच जारी
मृतका के परिजनों ने हत्या को बेहद निर्मम बताया है और मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ होगी।


