Death by Falling into a Well : कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेतरियाडीह में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई।
इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मोटर पंप खोलते समय फिसला पैर
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अंकुश कुमार (19 वर्ष), पिता प्रकाश यादव के रूप में हुई है। अंकुश खेत में आलू की फसल की पटवन कर रहा था।
पटवन का काम पूरा होने के बाद वह कुएं के पास लगे मोटर पंप को खोलने और Delivery Pipe समेटने गया। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने से वह सीधे कुएं में गिर पड़ा।
आसपास कोई नहीं था मौजूद
घटना के समय कुएं के पास कोई मौजूद नहीं था, जिस कारण तुरंत किसी को हादसे की जानकारी नहीं मिल सकी। काफी देर बाद जब परिजन और ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे तो युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की मौत की खबर फैलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
पुलिस को नहीं मिली थी सूचना
इस मामले में जयनगर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में आवश्यक कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है।




