‘Dhurandhar’ Breaks Record: ‘धुरंधर’ से कुछ महीने पहले तक Bollywood की ज्यादातर फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के लिए जद्दोजहद कर रही थीं।
कुछ फिल्में जैसे ‘तेरे इश्क में’ कामयाब रहीं, तो कई 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं।
फिर Entry हुई धुरंधर की। इसके बाद 100, 200 या 300 करोड़ के आंकड़े छोटे लगने लगे। फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और अब 600 करोड़ की ओर तेज रफ्तार से बढ़ रही है।
हालांकि अभी तक ‘धुरंधर’, ‘छावा’, ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार नहीं कर पाई है, लेकिन जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे ये रिकॉर्ड भी अब पूरी तरह सुरक्षित नहीं लग रहे।
सेकेंड वीक में इतिहास, पहला बड़ा रिकॉर्ड
‘Dhurandhar’ पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये कमा पाई थी और हाईएस्ट फर्स्ट वीक का रिकॉर्ड नहीं बना सकी। लेकिन असली कमाल फिल्म ने दूसरे हफ्ते में दिखाया, जब इसने 253.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

इसके साथ ही यह हाईएस्ट सेकेंड वीक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई और इस मामले में पुष्पा 2 को पीछे छोड़ दिया, जिसने दूसरे हफ्ते में 196.5 करोड़ कमाए थे।
सेकेंड और थर्ड फ्राइडे पर भी नंबर वन
‘धुरंधर’ ने इसके बाद हाईएस्ट सेकेंड फ्राइडे कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया, जहां फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये कमाए। वहीं थर्ड फ्राइडे को भी फिल्म ने 22.5 करोड़ की कमाई की।

खास बात यह रही कि इससे पहले ये दोनों रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ के नाम थे, जिन्हें ‘धुरंधर’ ने एक झटके में तोड़ दिया।
सैटरडे और संडे पर भी तूफानी कमाई
फिल्म का जलवा वीकेंड पर और ज्यादा देखने को मिला। ‘धुरंधर’ ने हाईएस्ट सेकेंड सैटरडे कलेक्शन के रूप में 53 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही थर्ड सैटरडे को भी 34.25 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया।
इसके बाद फिल्म ने हाईएस्ट सेकेंड संडे कलेक्शन (58 करोड़) और हाईएस्ट थर्ड संडे कलेक्शन (38.5 करोड़) के रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
16 दिन में 500 करोड़, सबसे बड़ा कारनामा
‘धुरंधर’ का पांचवां और सबसे बड़ा रिकॉर्ड यह है कि यह सिर्फ 16 दिनों में 500 करोड़ Club में शामिल हो गई। इससे पहले किसी भी Bollywood Movie ने इतनी तेजी से यह आंकड़ा नहीं छुआ था।
अब तक यह रिकॉर्ड जवान के नाम था, जिसे 500 करोड़ तक पहुंचने में 18 दिन लगे थे।
आदित्य धर की डायरेक्शन और कलाकारों की दमदार वापसी
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। उन्होंने अक्षय खन्ना को इतने Glamorized और दमदार अंदाज में पेश किया कि यह उनके करियर का सबसे शानदार कमबैक बन गया।

रणवीर सिंह के करियर में एक और ब्लॉकबस्टर जुड़ गई। आर माधवन को ‘Rocketry’ के बाद फिर से कुछ अलग करने का मौका मिला, जबकि संजय दत्त और अर्जुन रामपाल के नेगेटिव शेड वाले किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
कुल मिलाकर, ‘Dhurandhar’ अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस बेंचमार्क बन चुकी है। आने वाले समय में इसके रिकॉर्ड तोड़ना बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के लिए भी आसान नहीं होगा।




