‘Avengers Doomsday’ Official Trailer Release : मार्वल की अपकमिंग फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे ( ‘Avengers: Doomsday’) लगातार चर्चा में बनी हुई है।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक clip ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। इस क्लिप में स्टीव रॉजर्स यानी कैप्टन अमेरिका को देखा गया था, जिससे साफ संकेत मिल गया था कि क्रिस इवांस एक बार फिर Marvel Cinematic Universe में लौट रहे हैं।

अब मेकर्स ने स्टीव रॉजर्स पर फोकस किया हुआ Official Trailer Release कर दिया है और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।
18 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी फिल्म
Marvel Studios की यह मेगा फिल्म 18 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन जो रूसो और एंथनी रूसो यानी रूसो ब्रदर्स कर रहे हैं। यही जोड़ी आगे चलकर ‘Avengers Secret Wars’ भी लेकर आने वाली है।
ट्रेलर में दिखा स्टीव रॉजर्स का नया जीवन
‘Avengers Doomsday’ का यह ट्रेलर पूरी तरह स्टीव रॉजर्स के सरप्राइज कमबैक पर फोकस करता है। पहले सिर्फ चर्चाएं थीं कि Steve Rogers फिल्म का हिस्सा होंगे, लेकिन अब ट्रेलर के जरिए मेकर्स ने इस पर खुद मुहर लगा दी है।

ट्रेलर में Steve Rogers को एक शांत और सुकून भरी जिंदगी जीते हुए दिखाया गया है। वो शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता बन चुके हैं। यह स्टीव का बिल्कुल अलग और इमोशनल साइड दिखाता है।
बिना डायलॉग का इमोशनल ट्रेलर
इस ट्रेलर में कोई डायलॉग नहीं है, लेकिन इमोशन पूरी तरह से महसूस होते हैं। Steve Rogers को एक शांत रास्ते पर बाइक चलाते हुए दिखाया गया है। वह घर पहुंचकर बाहर बाइक पार्क करते हैं और अंदर जाकर एक पुराने डब्बे से अपनी कैप्टन अमेरिका की यूनिफॉर्म निकालते हैं।

इसके बाद स्टीव को अपनी बाहों में गहरी नींद में सो रहे छोटे बच्चे के साथ दिखाया जाता है। यहां पहली बार उनका चेहरा साफ दिखता है और वह बच्चे को देखकर हल्की मुस्कान देते हैं। उनके चेहरे पर गर्व और भावनाओं का साफ असर नजर आता है।
इसके बाद स्क्रीन पर लिखा आता है कि एवेंजर्स डूम्सडे में स्टीव रॉजर्स की वापसी होगी, और रिलीज डेट 18 दिसंबर 2026 दिखाई जाती है।
विलेन के रोल में नजर आएंगे Robert Downey Jr
इस फिल्म की एक और बड़ी खासियत यह है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर इस बार विलेन के अवतार में नजर आएंगे। इससे पहले उन्हें मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में टोनी स्टार्क उर्फ आयरनमैन के रूप में देखा गया था।
फिल्म में इसके अलावा भी कई बड़े Marvel Superheroes दिखाई देंगे, जिससे इसे अब तक की सबसे बड़ी एवेंजर्स फिल्मों में से एक माना जा रहा है।




