Young Man was Brutally Beaten : रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू गांव (Patratu Village) में मामूली बात ने गंभीर रूप ले लिया।
कुत्ते को गाली देने पर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई और पत्थर से वार कर उसका सिर फोड़ दिया गया। यह घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है।
घर के सामने कुत्ते को भगाने पर भड़का विवाद
पीड़ित परमेश्वर प्रसाद के अनुसार, वह अपने घर के सामने खड़े कुत्ते को भगा रहा था। इसी दौरान कुत्ते का मालिक निरंजन महतो मौके पर पहुंचा और गाली देने की बात को लेकर नाराज हो गया।
देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और निरंजन महतो ने परमेश्वर प्रसाद के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमले के दौरान पत्थर से वार कर पीड़ित का सिर फोड़ दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित ने थाने में लगाई गुहार, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद घायल परमेश्वर प्रसाद ने शनिवार को चान्हो थाना पहुंचकर प्राथमिकी (FIR) के लिए आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




