Ranchi : रांची में पिछले 13 दिनों से बना डर और तनाव का माहौल अब पूरी तरह खत्म हो गया है। धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए दो मासूम बच्चे अंश और अंशिका को रांची पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चों की बरामदगी बुधवार सुबह Ramgarh जिले के चितरपुर से की गई। यह सफल रेस्क्यू ऑपरेशन सीआईडी एडीजी सह रांची जोनल आईजी Manoj Kaushik की निगरानी और एसएसपी Rakesh Ranjan के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
शालीमार बाजार से शुरू हुई तलाश, चितरपुर में मिली सफलता
2 जनवरी को शालीमार बाजार से बच्चों के गायब होने की खबर मिलते ही रांची पुलिस हरकत में आ गई थी। पूरे शहर में बच्चों की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए और सार्वजनिक वाहनों पर भी इन्हें चिपकाया गया। पुलिस अधिकारियों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए भी लोगों से मदद की अपील की। अपहरण के दिन बाजार में आए सैकड़ों वाहनों की जांच की गई और कई वाहनों के पते पर जाकर भौतिक सत्यापन भी किया गया। लगातार 13 दिनों की मेहनत के बाद पुलिस को आखिरकार चितरपुर में सफलता मिली।

जनता के सहयोग और तकनीकी जांच से मिली अहम जानकारी
इस मामले में पुलिस ने बच्चों के पिता और हटिया डीएसपी समेत तीन मोबाइल नंबर जारी किए थे। इन नंबरों पर मिली सूचनाओं को जोड़ते हुए पुलिस ने तकनीकी जांच और जमीनी स्तर पर छानबीन की। जनता के सहयोग और पुलिस की रणनीति ने इस पूरे अभियान को मजबूती दी, जिससे बच्चों तक पहुंचना संभव हो सका।
दो आरोपी गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क की आशंका
पुलिस ने अपहरण में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जो बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। बच्चों की जानकारी देने वाले के लिए पुलिस ने चार लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी। झारखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी Tadasha Mishra ने सफल टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल अपहरण नहीं, बल्कि एक अंतरराज्यीय मानव तस्करी सिंडिकेट से जुड़ा हो सकता है। जांच जारी है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।




