Initiative to Clean Ranchi: शहर को साफ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) लगातार काम कर रहा है।
इसी प्रयास के तहत 16 जनवरी 2026 को नगर निगम के प्रशासक ने अपनी टीम के साथ कडरू और अपर बाजार इलाके का निरीक्षण किया।

इस दौरान सड़क, सफाई, ट्रैफिक और अतिक्रमण से जुड़ी समस्याओं को देखा गया और मौके पर ही जरूरी निर्देश दिए गए।
कडरू इलाके में क्या देखा गया
स्मार्ट बाजार से Kadru Flyover तक सड़क का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने पाया कि सड़क किनारे अतिक्रमण और जाम की समस्या बनी रहती है।
इस पर निर्देश दिए गए कि सड़क से अतिक्रमण हटाया जाए, पैदल चलने वालों के लिए सही रास्ता बनाया जाए और मोड़ों पर लगने वाले जाम को खत्म किया जाए। साथ ही हरमू नदी की सफाई के काम को तेज करने के भी आदेश दिए गए।
अपर बाजार में सख्ती के निर्देश
अपर बाजार में शहीद चौक से Ranchi University गेट तक निरीक्षण किया गया। यहां साफ कहा गया कि सड़क और नालियों में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई होगी।
सड़क पर दुकान फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। गलत जगह पार्किंग करने पर जुर्माना लगेगा और भीड़ के समय मालवाहक वाहनों की एंट्री रोकी जाएगी। इसके अलावा प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक को भी सख्ती से लागू करने को कहा गया।
नियम तोड़ने पर जुर्माना
निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों से कुल 11,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इससे साफ है कि नगर निगम अब नियमों को लेकर गंभीर है।
DRMT टीम की तैनाती
नगर निगम ने सड़कों की देखभाल के लिए डेडिकेटेड रोड मैनेजमेंट टीम (DRMT) बनाई है। यह टीम रोज सड़कों की निगरानी करेगी और समस्याओं का तुरंत समाधान करेगी।
लोगों से नगर निगम की अपील
नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर कूड़ा न फेंकें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अतिक्रमण न करें, ताकि रांची को साफ और बेहतर बनाया जा सके।




