Latest Newsझारखंडदयाल स्टील फैक्ट्री चोरी कांड का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार

दयाल स्टील फैक्ट्री चोरी कांड का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Dayal Steel Factory theft Case Solved : रामगढ़ थाना क्षेत्र के चाहा स्थित दयाल स्टील फैक्ट्री (Dayal Steel Factory) में 12 जनवरी की रात हुई बड़ी चोरी की घटना का Police ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है।

इस मामले में पुलिस ने कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चोरी की यह वारदात रात के समय अंजाम दी गई थी, जिसमें 10 से 12 की संख्या में आए अपराधियों ने Factory के सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर भारी मात्रा में सामान लूट लिया था।

अपराधियों ने करीब 2200 किलो कॉपर वायर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए थे। इस घटना को लेकर रामगढ़ थाना में कांड संख्या 11/2026 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

विशेष टीम का गठन और जांच की शुरुआत

मामले की गंभीरता को देखते हुए SP अजय कुमार के निर्देश पर रामगढ़ SDPO परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने फैक्ट्री परिसर और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। इसी दौरान पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।

गुप्त सूचना से मिली अहम सफलता

जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दयाल स्टील फैक्ट्री में हुई लूट में शामिल अपराधी कुज्जू क्षेत्र में अगली लूट की योजना बना रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छतरमांडू के पास वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक बोलेरो गाड़ी रामगढ़ की ओर से आती दिखाई दी।

पीछा कर पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर बोलेरो को रोक लिया और उसमें सवार सात लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों के नाम और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों में अकबर अली, सन्नी कुमार, रणधीर कुमार, नागेश्वर बेलदार उर्फ हनी, पंकज कुमार, गौरी कुमार (सभी बोकारो जिला निवासी) और नवलेश कसेरा (विष्णुगढ़, जिला हजारीबाग) शामिल हैं। पूछताछ में सभी ने दयाल स्टील फैक्ट्री में हुई लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

तलाशी के दौरान गौरी कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली और 1,03,000 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि ये रुपये फैक्ट्री से लूटे गए सामान को बेचकर मिले थे।

लूटा गया सामान भी बरामद

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर फैक्ट्री से लूटे गए कुछ सामान भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल सभी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

यह पूरी कार्रवाई Police की सक्रियता और सतर्कता का परिणाम मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।

spot_img

Latest articles

सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 11 से अधिक नक्सली ढेर

11 Naxalites Killed in Encounter : चाईबासा जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंडा...

उत्पाद विभाग की सख्ती, अवैध शराब पर कड़ा एक्शन

Strictness of the Excise Department: जिले में उत्पाद विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों...

DSPMU में आदिवासी जीवन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, साहित्य और सिनेमा में उठे अहम सवाल

National Seminar on Tribal life in DSPMU : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU)...

पंडरा बाजार यार्ड में अब नहीं होंगे चुनावी काम, हाईकोर्ट का सख्त निर्देश

Strict instructions from Jharkhand High Court : रांची के कृषि उत्पादन बाजार समिति, पंडरा...

खबरें और भी हैं...

सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 11 से अधिक नक्सली ढेर

11 Naxalites Killed in Encounter : चाईबासा जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंडा...

उत्पाद विभाग की सख्ती, अवैध शराब पर कड़ा एक्शन

Strictness of the Excise Department: जिले में उत्पाद विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों...

DSPMU में आदिवासी जीवन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, साहित्य और सिनेमा में उठे अहम सवाल

National Seminar on Tribal life in DSPMU : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU)...