Anti-crime Drive Intensified in Ramgarh: जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए देर रात सघन वाहन जांच और Anti crime Checking अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में Ramgarh के पतरातू अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए Brown sugar के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

देर रात वाहन जांच के दौरान कार्रवाई
Police की ओर से देर रात वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 6.9 ग्राम हीरोइन (ब्राउन शुगर) बरामद की गई।
इसके साथ ही युवक के पास से 16,400 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक लाइटर भी मिला। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार युवक की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार (Arrest) युवक की पहचान पतरातू बस्ती निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है। इस मामले की जानकारी SDPO गौरव गोस्वामी ने शुक्रवार को SDPO कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

विशेष छापेमारी टीम का गठन
SDPO ने बताया कि SP के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था।
यह टीम पतरातू अनुमंडल क्षेत्र में संगठित अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी दौरान एंटी क्राइम चेकिंग भी की जा रही थी, जिसमें यह सफलता मिली।
कई थानों की पुलिस रही शामिल
इस अभियान में Patratu Circle Inspector, पतरातू थाना प्रभारी, बरसाल थाना प्रभारी, भुरकुंडा ओपी प्रभारी, नगर ओपी प्रभारी, बरकाकाना ओपी प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल था। सभी ने मिलकर कार्रवाई को सफल बनाया।
अपराध के खिलाफ अभियान रहेगा जारी
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि जिले में नशे और अपराध के खिलाफ आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलते रहेंगे, ताकि समाज को सुरक्षित बनाया जा सके।




