रांची: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय बाल भवन परिसर में आयोजित राष्ट्रीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में झारखंड के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के चारों जोन से चुनी गई कुल 18 विजेता बैंड टीमों ने भाग लिया।
झारखंड की टीमों ने छोड़ी गहरी छाप
झारखंड से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के नेतृत्व में पाइप और ब्रास बैंड की तीन टीमों ने प्रतियोगिता में सहभागिता की। प्रतियोगिता के दौरान इन टीमों ने सुर-ताल, अनुशासन और देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों के दम पर शानदार प्रदर्शन किया।

विभिन्न वर्गों में मिली सफलता
पाइप बैंड बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, कांके (रांची) तथा पाइप बैंड बालक वर्ग में केरेली स्कूल, धुर्वा (रांची) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ब्रास बैंड बालक वर्ग में संत जेवियर स्कूल, लुपुंगुटू (चाईबासा) ने तृतीय स्थान हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया।
पुरस्कार और सम्मान
विजेता टीमों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के कर-कमलों द्वारा ट्रॉफी और 51,000 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 21,000 रुपये और ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
नेतृत्व ने जताया गर्व
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है।
आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति को मिला बल
इस तरह के मंच बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।





