रांची: रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने सेवा सदन के पास बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का औचक निरीक्षण किया। यह एसटीपी सेवा सदन, अपर बाजार और आसपास के इलाकों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ कर बड़े तालाब में छोड़ने के लिए बनाया गया है। इस प्लांट की क्षमता 3 एमएलडी बताई गई है।
एसटीपी की कार्यप्रणाली का जायजा
निरीक्षण के दौरान मौजूद अभियंताओं ने बताया कि एसटीपी पूरी क्षमता के साथ सही तरीके से काम कर रहा है। यहां साफ किया गया पानी बड़े तालाब में प्रवाहित किया जा रहा है। प्रशासक ने प्लांट की कार्यप्रणाली को समझा और निर्देश दिया कि नियमित निगरानी करते हुए इसे हमेशा पूरी क्षमता पर चलाया जाए, ताकि गंदे पानी की समस्या न हो।

बड़े तालाब की सफाई पर जोर
निरीक्षण के साथ ही प्रशासक ने बड़े तालाब में वर्षों से जमी गाद को हटाने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोकलेन और सुपर सकर मशीन के माध्यम से जल्द से जल्द सफाई कार्य शुरू किया जाए, ताकि तालाब को साफ और दुर्गंध मुक्त रखा जा सके। इससे शहर के लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।
अतिरिक्त एसटीपी का प्रस्ताव
प्रशासक ने अधिकारियों से कहा कि बड़े तालाब क्षेत्र के लिए एक अतिरिक्त एसटीपी के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया जाए। इससे भविष्य में गंदे पानी की समस्या को और बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा।
नगर निगम की प्राथमिकता
इस मौके पर प्रशासक ने कहा कि बड़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) सहित शहर के सभी जलाशयों को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त रखना रांची नगर निगम की प्राथमिकता है। इस दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
निरीक्षण में रहे अधिकारी मौजूद
निरीक्षण के दौरान सहायक प्रशासक, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। सभी को मिलकर शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए।





