Death Due to Train Accident: जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारबाग इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। Track Maintenance का काम कर रहे एक Outsourcing रेल कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना चनपटिया–बेतिया रेलखंड पर डाउन लाइन के पास रेलवे गुमटी के नजदीक तड़के करीब 3:30 बजे हुई।

घटना कैसे हुई
मिली जानकारी के अनुसार, चनपटिया से बेतिया की ओर जा रही 63338 Memu Train अचानक ट्रैक पर काम कर रहे युवक से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि युवक उछलकर ट्रैक के बगल में जा गिरा। हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 26 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में हुई है।
वह उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर उपरवार गांव का रहने वाला था। आशीष Outsourcing के जरिए रेलवे में ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था।

अस्पताल में किया गया मृत घोषित
हादसे के तुरंत बाद साथ काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने आशीष को आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही चनपटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। Police ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोग और कर्मचारी बेहतर सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं।




