New Hope for Employment : बहरागोड़ा प्रखंड में ग्रामीण विकास और रोजगार को लेकर एक बड़ा संदेश सामने आया है।
विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को जमीन पर उतारने और गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से भूतिया पंचायत अंतर्गत लाउडोंका गांव (Loudonka Village) में एक विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो शामिल हुए। ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक तरीके और उत्साह के साथ स्वागत किया।
ग्रामीण रोजगार को मिलेगा नया बल
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत Varan Mahato ने कहा कि केंद्र सरकार का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना और गरीबी को जड़ से खत्म करना है।
उन्होंने बताया कि विकसित भारत रोजगार आजीविका मिशन के तहत अब ग्रामीण परिवारों को साल में 100 दिनों की जगह 125 दिनों का सुनिश्चित रोजगार मिलेगा।
इससे गांव के मजदूरों और किसानों को सीधा लाभ होगा और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

मनरेगा का होगा बेहतर और विस्तारित रूप
इस अवसर पर BJP जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू ने तकनीकी पहलुओं की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना वास्तव में मनरेगा का ही एक बेहतर और विस्तारित रूप है।
पहले जहां केवल 100 दिनों के काम की गारंटी थी, अब 125 दिनों के साथ बेहतर मजदूरी और सुरक्षित कार्य व्यवस्था की भी गारंटी दी गई है।
उन्होंने बताया कि अब ग्राम पंचायतें खुद गांव के विकास की रूपरेखा और योजनाएं तैयार करेंगी, जिससे स्थानीय जरूरतों को प्राथमिकता मिलेगी।
बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि समेत चंदन सीट, पिंकलु घोष, तापस बारिक, देवू महिति, अक्षय महतो, जयदेव पात्र, कमल महतो, अमल महतो, सौरोज महतो, अनुप महतो, सपन महतो, नीलेश महतो, प्रकाश महतो और विकास महतो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने इस पहल को गांवों के लिए लाभकारी बताया।
ग्रामीण विकास की दिशा में अहम कदम
ग्रामीणों का कहना है कि 125 दिनों के रोजगार से उन्हें पलायन से राहत मिलेगी और गांव में ही काम के अवसर मिलेंगे। यह पहल न सिर्फ रोजगार बढ़ाएगी, बल्कि गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित होगी।




