Terror of Wild Hyena: ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के डहू गांव में शनिवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जंगली लकड़बग्घा (Wild Hyena) गांव में घुस आया।
इस अचानक हुई घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया।

जंगली जानवर ने सीधे एक किसान के घर को निशाना बनाया और पालतू पशुओं पर हमला कर दिया। इस हमले में कई भेड़ों की जान चली गई, जिससे पीड़ित परिवार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
रात के सन्नाटे में हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, डहू गांव के किसान रामचंद्र महतो के घर में जंगली लकड़बग्घा घुस आया। रात के समय उसने भेड़ों पर हमला कर दिया, जिसमें आठ भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई।
अचानक हुई इस घटना से परिवार के लोग घबरा गए और शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
भेड़ पालन से चलता था परिवार
पीड़ित किसान Ramchandra Mahato ने बताया कि भेड़ पालन ही उनके परिवार की आजीविका का मुख्य साधन है।

भेड़ों की मौत से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि एक ही रात में उनकी मेहनत की कमाई खत्म हो गई।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले रिगा टोली इलाके में भी लकड़बग्घा द्वारा दर्जनभर बकरियों को मार दिया गया था। लगातार हो रहे हमलों से पशुपालक काफी डरे हुए हैं।
मुआवजे और सुरक्षा की मांग
घटना के बाद गांव के अशोक कुमार मुंडा, आकाश ठाकुर, सलीम अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, महावीर उरांव, नागेश्वर महतो और रियाज अंसारी सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित किसान को जल्द मुआवजा देने की मांग की।
साथ ही उन्होंने वन विभाग (Forest Department) से जंगली जानवरों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग भी की है।




