Teacher found hanging in rented house: बिहार के वैशाली जिले से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कटहरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक BPSC शिक्षिका का शव उनके किराए के मकान में फंदे से लटका मिला।
सोमवार सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे, तो यह दर्दनाक दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसर गया।

सुबह सामने आई दर्दनाक सच्चाई
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह जब घर के लोग प्रिया को उठाने गए, तो उन्होंने देखा कि उनका शव कमरे में फंदे से झूल रहा है।
यह देखते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने तुरंत उन्हें नीचे उतारा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए।
मायके और ससुराल में कोहराम
घटना की जानकारी जैसे ही प्रिया के मायके वालों को दी गई, वे सदमे में आ गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उनका आरोप है कि प्रिया का ससुराल पक्ष से पहले से विवाद चल रहा था और इसी कारण उसकी जान गई है। परिवार का कहना है कि प्रिया मानसिक रूप से परेशान थी।

शिक्षिका और मां थी प्रिया
प्रिया भारती सहान गांव में किराए के मकान में अपने पति के साथ रहती थी। उसकी एक छोटी बच्ची भी है। प्रिया खजेदाद छपरा मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी और पढ़ाने को लेकर काफी जिम्मेदार मानी जाती थी।
सुसाइड नोट मिलने से नया मोड़
पुलिस को मौके से एक Suicide Note भी मिला है। नोट में लिखा है कि वह किसी बीमारी से जूझ रही थी और अपनी आत्महत्या के लिए खुद जिम्मेदार है। उसने यह भी लिखा है कि इस मामले में किसी को दोषी न ठहराया जाए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है। पुलिस प्रिया के पति और ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच जारी है।




