Akhilesh Yadav Made a big Statement: कोलकाता में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। यह बैठक नबन्ना स्थित राज्य सचिवालय में हुई।
इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कई अहम राजनीतिक बयान दिए, जिससे देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

ममता बनर्जी से मुलाकात के मायने
मुलाकात के बाद Akhilesh Yadav made a big statement ने कहा कि ममता बनर्जी ने ED जैसी एजेंसियों का डटकर सामना किया है।
उन्होंने कहा कि ED, CBI और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां अब एक खास पार्टी के संगठन की तरह काम कर रही हैं। जहां उस पार्टी को हार का डर होता है, वहां इन एजेंसियों को आगे कर दिया जाता है।
डिजिटल डकैती पर बयान
अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने “Digital डकैती” को रोक दिया है। उन्होंने कहा कि दीदी ने ED को हरा दिया और वह डरने वाली नहीं हैं।
समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन ममता बनर्जी के साथ है और आगे भी रहेगा।

मोदी सरकार पर हमला
इस मौके पर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में अगर कोई नेता भाजपा का मजबूती से मुकाबला कर रहा है, तो वह ममता बनर्जी हैं। उनका कहना था कि भाजपा से टक्कर लेने का रास्ता ममता बनर्जी ने दिखाया है।
चुनाव आयोग पर सवाल
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर (SIR) को लेकर जो कदम उठाए जा रहे हैं, वह चिंताजनक हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि एसआईआर के नाम पर एनआरसी जैसा माहौल बनाया जा रहा है। इससे आम जनता परेशान हो रही है और मतदाताओं के नाम काटने की साजिश की जा रही है।
ममता बनर्जी की आगे की रणनीति
खबर है कि Mamata Banerjee बुधवार को सिंगूर में एक बड़ी रैली करेंगी। इसके बाद वह शाम करीब चार बजे दिल्ली रवाना होंगी। सूत्रों के अनुसार, एक-दो दिन के भीतर वह चुनाव आयोग के सामने अपनी बात रख सकती हैं।
जनता का समर्थन
अखिलेश यादव ने अंत में कहा कि भले ही दीदी को परेशान करने की कोशिश की जा रही हो, लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता उनके साथ है। जनता का प्यार और भरोसा ममता बनर्जी के साथ है और वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने की ओर बढ़ रही हैं।




