Budget Session of Parliament begins : नई दिल्ली में आज 28 जनवरी से संसद का बजट सत्र (Budget Session) आरंभ हो गया है। सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे राष्ट्रपति Draupadi Murmu द्वारा लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से हुई।
इस मौके पर सरकार की नीतियों, पिछले वर्ष की उपलब्धियों और आगे की प्राथमिकताओं पर बात रखी गई। बजट सत्र को लेकर संसद परिसर में सुबह से ही हलचल देखने को मिली।

1 फरवरी को पेश होगा आम बजट
सरकार ने जानकारी दी है कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री आम बजट पेश करेंगे। इस सत्र में सरकार की ओर से लाए जाने वाले कई अहम बिलों पर चर्चा होने की संभावना है।
बजट से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ आर्थिक स्थिति, विकास योजनाएं और सामाजिक कार्यक्रमों पर भी बहस हो सकती है।
विपक्ष की रणनीति तैयार
बजट सत्र से पहले विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। विपक्षी दलों ने महंगाई, बेरोजगारी (Unemployment) और विभिन्न योजनाओं को लेकर सवाल उठाने की योजना बनाई है।
बताया गया है कि आज सुबह 10 बजे विपक्षी नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई।

हंगामेदार रहने के आसार
इस बार के बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना जताई जा रही है।
जहां सरकार अपनी उपलब्धियों को सामने रखेगी, वहीं विपक्ष सरकार से जवाब मांगने की कोशिश करेगा। कुल मिलाकर, यह बजट सत्र देश की राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।




