Homeझारखंडस्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क...

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क पहनना होगा अनिवार्य

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

बोकारो: कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड 19 अनुकूल व्यवहार के साथ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाएगा।

पूरे झंडोत्तोलन समारोह में आम एवं खास सभी को कोविड – 19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए इसे सुनिश्चित करने को कहा गया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पारस्परिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि कोविड- 19 का खतरा अभी संपूर्ण रूप से टला नहीं है।

विशेषज्ञों द्वारा थर्ड वेब की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसको लेकर हमें और शतर्क रहने की जरूरत है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पारस्परिक दूरी का पालन करते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन मौदान, सेक्टर 12 समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडात्तोलन के दौरान संबंधित कार्यालय के कार्यालय प्रधान मास्क, सेनीटाइजर समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

झंडात्तोलन स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घेरा बनाने का भी निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य समारोह स्थल सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाईन मैदान के समतलीकरण, घास काटने, सफाई कार्य, गमला एवं सौंदर्यीकरण/ शहीद स्मारक का रंग – रोगन का कार्य, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, वाटरप्रुफ पंडाल एवं बैठने की व्यवस्था, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था, झंडा/झंडोतोलन की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग–अलग जिम्मेवारी दी गई।

ससमय इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए पर्येवेक्षण एवं निरीक्षण के लिए एसडीओ चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार को संयुक्त रूप से प्राधिकृत किया गया।

नौ अगस्त से होगा परेड का पूर्वाभ्यास

बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी नौ अगस्त पूर्वाह्न 07.30 बजे से परेड का पूर्वाभ्यास मुख्य समारोह स्थल पर होगा।

परेड में जैप 04 का एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक बटालियन शामिल होगा।

परेड को श्रेणीबद्ध पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बोकारो करेंगे। 13 अगस्त को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण करेंगे।

प्रतिभागियों को प्रस्तुत करना होगा कोविड निगेटीव रिपोर्ट

बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर परेड पुरस्कार/ मेधावी छात्रों/ खेल/ सांस्कृतिक / कला/ अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को समारोह से पूर्व कोविड 19 टेस्ट कराना होगा।

उन्हें कोविड 19 नीगेटिव रिपोर्ट, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आदि संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

साथ ही, मुख्य समारोह स्थल के प्रवेश द्वार के समीप मेडिकल टीम सुनिश्चित करने को सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक को निर्देश दिया।

कहा कि टीम के पास पर्याप्त संख्या में मास्क हो, ताकि अगर किसी का मास्क छूट गया या टूट गया तो उसे उपलब्ध कराया जा सके।

बैठक में मुख्य अतिथि के स्काट, नगर का साज सजावट, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण, विधि व्यवस्था संधारण समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और जरूरी दिशा – निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

जिला मुख्यालय की साफ – सफाई को सुनिश्चित करने के लिए चास नगर निगम एवं बोकारो स्टील लिमिटेड प्रबंधन के प्रतिनिधि को जरूरी निर्देश दिया।

डीसी–एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि आगे राज्य सरकार से इस दिशा में जो भी दिशा–निर्देश प्राप्त होगा।

उसका अनुपालन किया जाएगा। बैठक का संचालन जिला नजारत उप समाहर्ता श्री विवेक सुमन ने किया।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, नगर निगम चास के अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी श्री देवेश गौतम, जिला स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती मनीषा वत्स, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, पुलिस उपाधीक्षक यात्रा श्रीमती पूनम मिंज, जिला सूचना पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।

यहां देखें झंडोत्तोलन कार्यक्रम

-पूर्वाह्न 08.00 बजे – उपायुक्त गोपनीय कार्यालय में झंडोत्तोलन।

-पूर्वाह्न 08.30 बजे – पुलिस अधीक्षक बोकारो का शहीद स्मारक पर आगमन, माल्यार्पण एवं परेड मैदान में आगमन ।

-पूर्वाह्न 08.35 बजे – उपायुक्त बोकारो का शहीद स्मारक पर आगमन, माल्यार्पण एवं परेड मैदान में आगमन।

-पूर्वाह्न 08.40 बजे – पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र का शहीद स्मारक पर आगमन, माल्यार्पण एवं परेड मैदान में आगमन ।

-पूर्वाह्न 08.45 बजे – पुलिस महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र का शहीद स्मारक पर आगमन, माल्यार्पण एवं परेड मैदान में आगमन ।

-पूर्वाह्न 08.50 बजे – मुख्य अतिथि का शहीद स्मारक पर आगमन, माल्यार्पण एवं परेड मैदान में आगमन।

-पूर्वाह्न 8.55 बजे – मुख्य अतिथि का मंच पर आगमन एवं निरीक्षण।

-पूर्वाह्न 09.00 बजे – मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन एवं संबोधन।

-पूर्वाह्न 09.45 बजे – समाहरणालय बोकारो में उपायुक्त बोकारो द्वारा झंडोत्तोलन।

-पूर्वाह्न 10.00 बजे – पुलिस अधीक्षक कार्यालय बोकारो में पुलिस अधीक्षक द्वारा झंडोत्तोलन।

spot_img

Latest articles

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...

खनिज भूमि पर सेस बढ़ा, विकास और पर्यावरण को मिलेगा सहारा

Cess on Mineral Land Increased: झारखंड सरकार ने खनिज धारित भूमि पर लगने वाले...

खबरें और भी हैं...

चूटूपालू घाटी में ट्रेलर का कहर, कई गाड़ियां चपेट में, दर्जनभर से ज्यादा घायल

Accident in Chutupalu Valley: जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चूटूपालू...

रजरप्पा के पास हाथियों की दस्तक, जनियामारा में दहशत का माहौल

Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild...

सदर अस्पताल रांची की बड़ी उपलब्धि, तीन क्षेत्रों में मिला सम्मान

Sadar Hospital Ranchi's big Achievement: सदर अस्पताल रांची ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में...