Homeझारखंडरामगढ़ में विधायक और चेंबर प्रतिनिधि करेंगे प्रदर्शन

रामगढ़ में विधायक और चेंबर प्रतिनिधि करेंगे प्रदर्शन

Published on

spot_img

रामगढ़: रामगढ़ जिले में पिछले 20 दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। 24 घंटे में बमुश्किल 6 से 7 घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो पा रही है।

इस मुद्दे पर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने विधायक ममता देवी के समक्ष पूरी समस्या रखी। चेंबर प्रतिनिधियों के साथ विधायक ममता देवी ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की।

उन्होंने कहा कि डीवीसी और झारखंड बिजली बोर्ड के पदाधिकारी जो रवैया अपना रहे हैं, उससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।

बिजली बोर्ड के अधिकारी सात दिनों के अंदर अंडर ग्राउंड केबल से बिजली आपूर्ति शुरू करे, तब जाकर जिला वासियों की समस्या दूर होगी।

उन्होंने कहा कि जर्जर बिजली आपूर्ति व्यवस्था से आम नागरिक और व्यवसाय दोनों ही प्रभावित हो रहा है।

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने विधायक को बताया कि जर्जर बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर कई बार अधिकारियों से उन्होंने वार्ता की लेकिन यह समस्या हल होने के बजाय दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।

डीवीसी के द्वारा भी चेंबर से वार्ता के दौरान बताया गया कि विद्युत उत्पादन में कमी एवं मेंटेनेंस के वजह से विद्युत कटौती की जा रही है।

बैठक में मौजूद थे बिजली विभाग के अभियंता

चेंबर प्रतिनिधियों और विधायक के बीच हो रही बैठक में बिजली विभाग के अभियंता भी शामिल हुए।

विभागीय अधिकारी ने लोगों को बताया कि बरसात की वजह से मेंटेनेंस काम में काफी दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से काफी लंबे वक्त तक बिजली कटौती हो रही है।

सभी की बातों को सुनने के बाद विधायक ममता देवी ने कहा कि अंडर ग्राउंड केबल से बिजली आपूर्ति जल्द शुरू होनी चाहिए।

साथ ही आवश्यक स्थानों पर एचटी लाइन में एबी स्विच भी लगाया जाना चाहिए।

शहर के अंदर में जो भी अत्यधिक भार वाले ट्रांसफार्मर है उससे चिन्हित कर वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

इस मुद्दे को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलेंगी। अगर बिजली विभाग अपने रवैए में सुधार नहीं लाता है तो 21 अगस्त को थाना चौक से सुभाष चौक तक हाथ में लालटेन लेकर शहर वासियों के साथ में प्रदर्शन करेंगी।

चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने विधायक से आग्रह किया कि जब तक झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अपने दम पर पावर ग्रिड बनाकर विद्युत की आपूर्ति नहीं करेगा , विद्युत आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर नहीं होगा ,तब -तक अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या से निजात पाना संभव नहीं है।

बैठक में चेंबर के मानद सचिव भूपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अमरेश कनक ,कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार ,सह सचिव गोपाल शर्मा, एवं ऊर्जा विभाग उप समिति के सभापति मंजी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को डीवीसी के ऊपर निर्भरता समाप्त करना होगा अन्यथा रामगढ़ का उद्योग जो बिजली पर आधारित है, बंद करने के कगार पर आ जाएगा।

spot_img

Latest articles

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...

मर्डर केस में तीन शूटर गिरफ्तार

Jamshedpur Crime News: रत्ननगर रोड हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर अपराधी...

खबरें और भी हैं...

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...