- Advertisement -
धनबाद: सिंदरी पुलिस अनुमंडल में आज सड़क दुर्घटना में प्रशिक्षु दारोगा की मौत हो गयी, जबकि एक गम्भीर रूप से जख्मी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि जोड़ापोखर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा सुमन कुमार एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से जा रहे थे। सुदामडीह थाना के लोको बाजार के समीप टैंकर और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी।
इसमें बाइक सवार दारोगा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई कर रही है।