रांची में ट्रेडिंग के नाम पर महिला से 30 हजार की ठगी, साइबर थाने में FIR

0
36
Crores of rupees fraud in the name of saving from ED, FIR registered in Pandra police station, investigation continues…
Advertisement

A woman in Ranchi was cheated out of ₹30,000 under the guise of trading : रांची के हरमू, गंगा नगर की एक महिला से साइबर अपराधियों ने फोरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 30 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता ने इस मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि उनकी इंस्टाग्राम दोस्त बिशाखा देवयानी ने फोरेक्स ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा होने का लालच दिया।

बिशाखा ने महिला को ट्रेडिंग के लिए एक आईडी दी, जिसके बाद महिला ने गूगल पे के जरिए 30 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद अपग्रेड के नाम पर और पैसे मांगने शुरू हुए। बार-बार मैसेज और फोन कॉल्स से महिला को ठगी का शक हुआ। उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर रुपये होल्ड करवाए।

साइबर थाने ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बिशाखा देवयानी और ट्रेडिंग आईडी से जुड़े लेनदेन की पड़ताल कर रही है।