woman was molested and attempted to be raped :: झारखंड के हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चौथा गांव में रामराज्य मेला देखने गई एक महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पीड़िता ने विष्णुगढ़ थाने में आवेदन देकर दो आरोपियों, उपरैली बोदरा निवासी मिथिलेश यादव और चौथा निवासी अर्जुन यादव, के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि 13 अप्रैल 2025 की रात करीब 10:30 बजे वह अपने बच्चों और देवर लखन रविदास के साथ चौथा गांव में आयोजित रामराज्य मेला देखने गई थी। मेले के दौरान मिथिलेश यादव और अर्जुन यादव ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
पीड़िता ने विरोध किया और शोर मचाया, जिसके बाद उनके देवर लखन रविदास बचाव के लिए आए। आरोपियों ने लखन पर हमला कर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया।
डर और सहम के माहौल में पीड़िता अपने बच्चों के साथ घर लौट रही थी, तभी नहर के पास दोनों आरोपियों ने फिर से हमला किया।
रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उन्होंने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और आपत्तिजनक हरकतें कीं। पीड़िता के शोर मचाने और प्रतिरोध के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़िता की शिकायत पर विष्णुगढ़ थाने में मिथिलेश यादव और अर्जुन यादव के खिलाफ IPC की धारा 354 (छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (आपराधिक धमकी), और 376/511 (दुष्कर्म का प्रयास) के तहत FIR दर्ज की गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयानों की जांच भी की जा रही है।