भारत

AAP ने 30 घंटे बाद तोड़ी चुप्पी, स्वाति मालीवाल पर ऐक्शन का ऐलान

स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) की पिटाई के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने करीब 30 घंटे बाद चुप्पी तोड़ी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- कल बहुत ही निंदनीय घटना हुई।

MP Sanjay Singh : स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) की पिटाई के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने करीब 30 घंटे बाद चुप्पी तोड़ी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- कल बहुत ही निंदनीय घटना हुई। कल सुबह अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने स्वाति मालीवाल पहुंचीं।

वह इंतजार कर रही थीं। इस बीच बिभव कुमार पहुंचे और बदतमीजी की। मुख्यमंत्री ने इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है। इसमें वो सख्त कारवाई करेंगे।

संजय सिंह ने कहा कि स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) हमारी पुरानी साथी है। उन्होंने महिलाओं के सम्मान का बहुत लड़ाई लड़ी है। पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ है। पार्टी ऐसे लोगो का समर्थन नहीं करती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker